
मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने 23 अगस्त को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस तिथि को लाभांश के भुगतान के लिए तय किया है, जो कि 2 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 0.50 रुपये की दर से दिया जायेगा। उधर बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 93.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 87.80 रुपये पर खुला और 81.50 रुपये तक फिसला। करीब 2 बजे मनप्पुरम फाइनेंस में 6.50 रुपये या 6.96% की कमजोरी के साथ 86.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment