स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 235 करोड़ रुपये हासिल किये।
खबरों के अनुसार आरटीआई के हवाले से पता लगा है कि बैंक ने 388.74 लाख खातों में मासिक न्यूनतम राशि संतुलन न बनाये रखे जाने के कारण बतौर जुर्माना यह धनराशि हासिल की है। उधर शुक्रवार को बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 2.10 रुपये या 0.75% की गिरावट के साथ 278.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 315.00 रुपये और निचला स्तर 231.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)
Add comment