सोमवार को 52 हफ्तों का निचला स्तर छूने के बाद आज अंतर्राष्ट्रीय दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के शेयर में बढ़त हुई है।
कंपनी का शेयर शुरू से ही मजबूत स्थिति में है। कंपीन ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 2 रुपये मूल कीमत के 49,309 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर सोमवार के 922.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 937.20 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद यह 950.55 रुपये तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 18.20 रुपये या 1.97% की बढ़त के साथ 941.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)
Add comment