सालाना आधार पर प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल (Procter & Gamble) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 28.7% गिरावट दर्ज की गयी है।
2016 की समान तिमाही में हुए 109.3 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी का मुनाफा 78 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी का राजस्व 562.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.8% घट कर 529.9 करोड़ रुपये और एबिटा 12.2% गिर कर 150.8 करोड़ रुपये रह गया।
इस बीच बीएसई में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल का शेयर बुधवार के 8,154.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 8,082.60 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के बाद 9.30 बजे तक यह हरे निशान में पहुँच गया और करीब 10.35 बजे 6.50 रुपये या 0.08% की हल्की बढ़त के साथ 8,161.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
Add comment