
नंदन नीलेकणी को व्यावसायिक परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त कर दिया गया है।
कल हुई इन्फोसिस के निदेशक समूह की बैठक में कंपनी के संस्थापक सदस्यों में से एक नंदन नीलेकणी को गैर-स्वतंत्र निदेशक और बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है। इसके अलावा निदेशक समूह ने आर सेशासायी, विशाल सिक्का, जेफरी एस लेमन, जॉन एशेमेन्डी और रवि वेंकटेशन के इस्तीफे को भी स्वीकार किया। नीलेकणी को 2006 में विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर नीलेकणी ने विशाल सिक्का की सेवाओं का धन्यवाद करते हुए कंपनी में वापस लौटने पर खुशी जाहिर की। उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर गुरुवार को 18.00 रुपये या 2.01% की मजबूती के साथ 912.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,080.70 रुपये और निचला स्तर 861.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2017)
Add comment