
सिंगापुर का स्वायत्त संपदा फंड जीआईसी, डीएलएफ (DLF) की सहायक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार हो गया है।
जीआईसी, डीएलएफ की किराया व्यापार इकाई डीएलएफ साइबर सिटी में 33.34% हिस्सेदारी करीब 8,900 करोड़ रुपये में खरीदेगी। उधर बीएसई में गुरुवार को डीएलएफ का शेयर 0.55 रुपये या 0.30% की बढ़त के साथ 186.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 215.80 रुपये और निचला स्तर 101.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)
Add comment