
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) के शेयर में 9% बढ़त दर्ज की गयी।
यही वजह है कि इसमें मुनाफावसूली देखी जा रही है और कंपनी का शेयर लाल निशान में है। बीएसई में डीएलएफ का शेयर गुरुवार के 186.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज भी मजबूती के साथ 190.35 रुपये पर खुला और 192.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मगर जल्दी ही लाल निशान में पहुँच गया। करीब 11 बजे डीएलएफ के शेयर में 3.00 रुपये या 1.61% की गिरावट के साथ 183.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)
Add comment