
आज एनटीपीसी (NTPC) के शेयर में बढ़त का रुख दिख रहा है।
हालाँकि अभी तक के कारोबार में बीएसई पर एनटीपीसी कुछ मिनटों को छोड़ कर लाल निशान में रहा है। मगर एनएसई पर 2 ब्लॉक सौदों में 164-164.50 रुपये प्रति के भाव पर कंपनी के 16.1 शेयरों में कारोबार हुआ है। उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर बुधवार के 168.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 163.70 रुपये पर खुला और 168.10 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 0.45 रुपये या 0.27% की गिरावट के साथ 167.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment