
ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में नयी दवा पेश की है।
कंपनी ने 500 तथा 1000 एमजी में चबाये जाने योग्य लांथानम कार्बोनेट लॉन्च की है, जिसका इस्तेमाल मरीजों में गुर्दे के रोग के साथ सीरम फॉस्फेट को कम करने में किया जाता है। उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर बुधवार के 987.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 986.00 रुपये पर खुला और 12 बजे के करीब एक जोरदार उछाल के साथ 996.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 8.85 रुपये या 0.88% की गिरावट के साथ 978.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment