
इन्फोसिस (Infosys) ने अपने मौजूदा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) यू. बी. प्रवीण राव (U.B. Pravin Rao) को अंतरिम सीईओ और एमडी बनाने के लिए अपने शेयरधारकों से स्वीकृति माँगी है।
कंपनी ने विशाल सिक्का के इस्तीफा देने के बाद 18 अगस्त को राव को अंतरिम सीईओ और एमडी बनाने की घोषणा की थी। अब एक डाक मतपत्र सूचना (पोस्टल बैलट नोटिस) के माध्यम से कंपनी इस फैसले पर शेयरधारकों की मुहर लगवाने की प्रक्रिया पूरी कर रही है। अंतरिम सीईओ और एमडी रहने के दौरान राव सीओओ के रूप में भी अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। कंपनी के एमडी के रूप में उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन नहीं मिलेगा। शेयरधारकों को पोस्टल बैलट के माध्यम से 8 सितंबर से 7 अक्टूबर के दौरान अपना मतदान करना है।
शुक्रवार 1 सितंबर 2017 को इन्फोसिस के शेयर में हल्की मजबूती रही थी। बीएसई में इसका शेयर भाव 4.80 रुपये या 0.52% वृद्धि के साथ 920.10 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2017)
Add comment