
यूपीएल (UPL) ने अपनी सहायक कंपनी के जरिये ब्राजीली कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने सेर्रा बोनिता सीमेट्स की शेयर पूँजी में 33.33% हिस्सेदारी खरीदी, जो कि ब्यूरिटिस में स्थित है। उधर बीएसई में यूपीएल का शेयर शुक्रवार के 833.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 832.65 रुपये पर खुला है। सुबह 9.25 बजे यूपीएल का शेयर 2.80 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 836.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment