ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) ने अपनी चित्तूर इकाई की क्षमता में इजाफा किया है।
ग्रेविटा इंडिया ने आंध्र प्रदेश में इस संयंत्र की क्षमता 20 करोड़ रुपये की लागत से 12,000 एमटीपीए से बढ़ा कर 28,000 कर ली, जिसमें से कंपनी 65% से अधिक का वर्तमान में उपयोग कर रही है।
बीएसई में ग्रेविटा इंडिया का शेयर मंगलवार के 125.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 126.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 131.70 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 12.22 बजे कंपनी का शेयर 4.30 रुपये या 3.43% की तेजी के साथ 129.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment