
पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) श्रीलंका में एलएनजी आयात टर्मिनल का निर्माण करेगी।
कंपनी यह कार्य श्रीलंकाई और जापानी कंपनियों के साथ मिल कर करेगी। श्रीलंका सरकार ने इसके लिए 1 सितंबर को भारत सरकार को 'लेटर ऑप इंटेंट' भी जारी किया था। पेट्रोनेट वर्तमान में 2 एलएनजी टर्मिनलों का संचालन करती है।
बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर बुधवार के 224.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 230.00 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये या 0.40% की बढ़त के साथ 225.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment