
भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी एफाविरेंज और एम्ट्रिसिटैबिन तथा टेनोफोविर डिसोप्रोक्सिल गोली के लिए प्राप्त हुई। इन दोनों दवाओं का इस्तेमाल एचआईवी के इलाज में किया जाता है।
आज सिप्ला के शेयर ने एक डुबकी और एक छलाँग लगायी है। बीएसई में सिप्ला का शेयर शुक्रवार के 550.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 558.00 रुपये पर खुला और 10 बजे 550.50 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया। फिर इसने संभलना शुरू किया और 556.2 रुपये का स्तर छुआ। इसके बाद करीब 1 बजे यह शेयर 3.80 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 554.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)
Add comment