
प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने लंदन स्थित ब्रिलिएंट बेसिक्स का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
यह अधिग्रहण 3 अगस्त को दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत हुआ है। ब्रिलिएंट बेसिक्स उत्पाद डिजाइन और ग्राहक अनुभव (सीएक्स) प्रर्वतक कंपनी है, जिसे प्राप्त करने से इन्फोसिस डिजिटल स्टूडियोज के अपने विश्वव्यापी कनेक्टेड नेटवर्क का विस्तार करेगी।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार के 884.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 890.00 रुपये पर खुला और 892.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे यह शेयर 4.10 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 881.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)
Add comment