![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने लक्जरी कार और हवाई इंजन निर्माता रोल्स रॉयस के साथ गैर-बाध्यकारी समझौता किया है।
यह समझौता फोर्स मोटर्स की पुणे में स्थित संपत्ति पर एक संयुक्त उद्यम कंपनी की स्थापना के लिए किया गया है। इसमें भारतीय तथा विदेशी बाजारों के लिए इंजनों (बिजली उत्पादन और रेल ऐप्पलिकेशन के लिए) और संबंधित स्पेयर पार्ट्स सहित पूर्ण बिजली उत्पादन प्रणाली का उत्पादन होगा।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर सोमवार के 4,088.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 4,105.00 रुपये पर खुला और 4,300.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 135.70 रुपये या 3.32% की मजबूती के साथ 4,223.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment