
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक अगस्त थोक बिक्री में साल दर साल आधार पर 9% वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने अगस्त में जेगुआर लैंड रोवर सहित कुल 94,210 इकाइयाँ बेचीं। इनमें यात्री की बिक्री 5% की बढ़त के साथ 35,352 इकाई रही। इसके बाद बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार के 387.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 391.55 रुपये पर खुला है। वहीं कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 571.05 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 357.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment