खबरों के अनुसार आईटीसी (ITC) एक नये ब्रांड के जरिये सब्जी के व्यापार में शुरुआत की योजना बना रही है।
भारत में प्रमुख खाद्य कंपनी बनने की दिशा में आईटीसी की फ्रूट पल्प और जूस लॉन्च करने की भी योजना है। इस सकारात्मक खबर के बावजूद आज बीएसई में कंपनी के शेयर में गिरावट दिख रही है।
बीएसई में आईटीसी का शेयर मंगलवार के 277.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 277.65 रुपये पर खुला और 272.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11.05 बजे यह 4.10 रुपये या 1.48% की कमजोरी के साथ 277.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment