
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ समझौता किया है।
समझौते के तहत केवल-आमंत्रित आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा, अमेजन के विक्रेताओं को सूक्ष्म ऋण देगा। ऋण की राशि 1 लाख रुपये से 25 रुपये तक होगी, जिस पर 18 से 30% के बीच वार्षिक ब्याज दर होगी।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 145.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 145.00 रुपये पर खुला। 143.20 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अपराह्न करीब सवा 2 बजे बैंक के शेयर में 1.50 रुपये या 1.03% की कमजोरी के साथ 144.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment