प्रमुख वैश्विक कंसल्टिंग, तकनीकी और नेक्स्टजेन सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने एक निजी क्लाउड समाधान (Private Cloud Solution) पेश किया है।
इन्फोसिस ने यह समाधान ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेयर-डिफाइंड डैटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऐप्लिकेशन डिलिवरी सॉल्युशंस की प्रथम प्रदाता कंपनी माइक्रो फोकस स्यूज के साथ मिल कर लॉन्च किया। यह नया सॉल्युशन कंपनियों को अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने में सहायता करेगा।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 896.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 896.00 रुपये पर खुला। अभी तक 899.70 रुपये और 894.50 रुपये के एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 11.10 बजे इन्फोसिस 0.15 रुपये या 0.02% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 896.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)
Add comment