
आज ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयर में 10% की मजबूती आयी है।
हालाँकि सोमवार को यह निचले सर्किट पर पहुँच गया था और तब से इसने 14% की मजबूती हासिल कर ली है।
बीएसई में 330.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले ग्रेफाइट इंडिया का शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 327.00 रुपये पर खुला। मगर सत्र के दौरान 363.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे ग्रेफाइट इंडिया के शेयर में 33.00 रुपये या 10.00% की मजबूती के साथ 363.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)
Add comment