एनडीटीवी (NDTV) का आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
पिछले सप्ताह एनटीडीवी की 40% हिस्सेदारी विमानन कंपनी स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह को बेचने की खबर सामने आयी थी, जिस पर सफायी देते हुए एनडीटीवी ने ऐसा कोई समझौता होने से इंकार किया था। तभी से एनडीटीवी के शेयर में रोज मजबूती देखने को मिल रही है। आज भी बीएसई में एनडीटीवी का शेयर 58.50 रुपये के पिछले बंद की तुलना में सीधे 61.40 रुपये के ऊपरी सर्किट पर खुला। 61.40 रुपये ही इसका आज निचला स्तर भी है। यानी इसमें जरा भी कमजोरी नहीं आयी है। करीब सवा 12 बजे एनडीटीवी में 2.90 रुपये या 4.96% की मजबूती के साथ 61.40 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment