मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सितंबर बिक्री में साला दर साल आधार पर 9.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
सितंबर 2016 मे बेचे गये कुल 1,49,143 वाहनों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में मारुति ने 1,63,071 वाहनों बेचे। इनमें कंपनी की घरेलू बिक्री 1,37,321 इकाई के मुकाबले 10.3% अधिक 1,51,400 इकाई रही, जबकि निर्यात 11,822 इकाई से 1.3% घट कर 11,671 इकाई रह गया। दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार के 7,973.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 8,050.00 रुपये पर खुला, मगर खुलते ही नीचे की ओर गिरा। करीब 11 बजे मारुति का शेयर 79.10 रुपये या 0.99% की कमजोरी के साथ 7,894.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment