
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में आज दो ब्लॉक सौदे हुए हैं।
दो सौदों में 902 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी 13.5 लाख शेयरों में कारोबार हुआ, जिनका कुल मूल्य 122 करोड़ रुपये है। ब्लॉक डील उस सौदे को कहा जाता है जिसमें 5 लाख शेयर या 5 करोड़ रुपये के शेयरों में कारोबार हुआ हो।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 899.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 899.00 रुपये पर खुला और 905.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। करीब 12.05 बजे यह 4.30 रुपये या 0.48% की बढ़त के साथ 904.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)
Add comment