आज तारा ज्वेल्स (Tara Jewels) का शेयर करीब 4% मजबूत हुआ है।
कंपनी ने बीएसई को प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई रिटेलर बीविलेस ज्वेलर की 49% हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चल रही वार्ता की जानकारी दी है। 80 वर्ष पुरानी बीविलेस ज्वेलर का वार्षिक टर्नओवर 170 करोड़ रुपये है। तारा ज्वेल्स को इस निवेश से न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलियाई बाजार में अत्यधिक लाभ होने की संभावना है।
उधर बीएसई में तारा ज्वेल्स का शेयर 27.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 27.80 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 32.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 3 बजे तारा ज्वेल्स के शेयर में 1.10 रुपये या 4.02% की मजबूती के साथ 28.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)
Add comment