
दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी ने सिम्बायोमिक्स थेराप्यूटिक्स का अधिग्रहण कर लिया है।
ल्युपिन ने 2017 में पहले ही सिम्बायोमिक्स के अधिग्रहण के लिए करार कर लिया था। ल्युपिन ने यह अधिग्रहण नकद 15 करोड़ डॉलर में किया, जिसमें 5 करोड़ डॉलर का अग्रिम और बाकी का समय-आधारित भुगतान शामिल है। इस सौदे से अमेरिका में ल्युपिन के महिला संबंधित स्पेशियलिटी व्यापार का विस्तार होगा। उधर ल्युपिन के शेयर पर इस खबर को फिलहाल कोई असर नहीं दिख रहा है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,060.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 1,065.00 खुला। करीब 12 बजे यह 6.60 रुपये या 0.62% की कमजोरी के साथ 1,054.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment