भारत की सबसे बड़ी दूसरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी कार्बन मोबाइल के साथ साझेदारी की।
दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी फीचर फोन के दाम में किफायती 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारने के लिए की गयी है। लाखों भारतीयों की डिजिटल इच्छाओं को पूरा करने के लिए 4जी स्मार्टफोन पेश करने हेतू यह एयरटेल की कई नियोजित साझेदारियों में से एक है। करार के तहत पेश किये जाने वाले कार्बन ए40 इंडियन की विशेषताओं में 4जी टचस्क्रीन, एंड्रॉयड 7.0 नूगट, पहले से मौजूद माई एयरटेल, एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक ऐप्प, 1 जीबी रैम और वाई-फाई, ब्लूटूथ तथा जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन के लिए 2,899 रुपये के अग्रिम भुगतान के साथ 169 रुपये प्रति माह की 36 किस्तें देनी होंगी।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 384.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज गिरावट के साथ 380.30 रुपये पर खुला और 403.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.10 बजे इसमें 15.20 रुपये या 3.96% की मजबूती के साथ 399.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment