लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने अपनी सहायक इकाई ईडब्ल्यूएसी अलॉयज में पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ईडब्ल्यूएसी अलॉयज में अपना पूरा हिस्सा 522 करोड़ रुपये में ईएसएबी होल्डिंग्स को बेच रही है। दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर का 1,133.30 रुपये के पिछले बंद के भाव के मुकाबले 1,141.00 रुपये पर खुलने के बाद करीब 9.55 बजे 8.60 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 1,141.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)
Add comment