भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और मिलिकॉम इंटरनेशनल के बीच करार संपन्न हो गया है।
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार और मीडिया कंपनी मिलिकॉम और एयरटेल के अफ्रीकी राष्ट्र घाना स्थित व्यापार संयुक्त हो गये। एयरटेल ने यह करार मार्च में अपनी सहायक कंपनी के जरिये किया था। इसके बाद भारती एयरटेल के कदम अफ्रीका में और भी मजबूत हो जायेंगे। उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर शुक्रवार को 31.55 रुपये या 7.89% की वृद्धि के साथ 431.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 438.00 रुपये और निचला स्तर 283.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)
Add comment