फेडरल बैंक (Federal Bank) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 201.24 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का मुनाफा 31.03% की वृद्धि के साथ 263.70 करोड़ रुपये रहा। बैंक के लाभ में वृद्धि इसकी आमदनी के कारण हुई, जो कि 2,338.32 करोड़ रुपये से 14.04% अधिक 2,666.82 करोड़ रुपये रही।
इसके बाद बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर 117.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 117.35 रुपये पर खुला और 122.45 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 12.50 बजे यह 4.90 रुपये या 4.18% की वृद्धि के साथ 122.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)
Add comment