
साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में हैवेल्स इंडिया (Havells India) के मुनाफे में 17.3% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 145.79 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 171.02 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका राजस्व 1,592 करोड़ रुपये से 14% अधिक 1,777 करोड़ रुपये और एबिटा 26% बढ़त के साथ 257 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 547.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 548.05 रुपये पर खुला और 564.30 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2 बजे हैवेल्स इंडिया में 3.70 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 550.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment