साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के मुनाफे में 464.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 16 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 90 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका शुद्ध राजस्व 340.1 करोड़ रुपये से 35.9% बढ़त के साथ 461.90 करोड़ रुपये और एबिटा 822.1% उछाल के साथ 130 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 450.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 455.10 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 471.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2.35 बजे ग्रेफाइट इंडिया में 5.50 रुपये या 1.22% की मजबूती के साथ 455.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment