
खबरों के अनुसार हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने एल्युमीनियम उत्पाद की कीमतों में 1% की कटौती कर दी है।
कंपनी के एल्युमीनियम उत्पाद के नये दाम बुधवार 25 अक्टूबर से लागू होंगे। इसके बाद बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 272.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 270.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे इसमें 0.10 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 272.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इससे पहले हिंडाल्को का शेयर सोमवार के कारोबार में 278.50 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक भी चढ़ा था। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment