
सालाना आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इन्फोसिस (Infosys) के मुनाफे में 7% की बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 3,606 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,726 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इन्फोसिस का राजस्व 17,310 करोड़ रुपये से 2.9% बढ़त के साथ 17,567 करोड़ रुपये और एबिटा 2.9% की वृद्धि के साथ 5,158 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तरफ इन्फोसिस का शेयर बीएसई में 939.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 945.00 रुपये पर खुला और 947.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 12.90 रुपये या 1.37% की गिरावट के साथ 926.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment