
प्रमुख वैश्विक आईटी सेवा, कंसल्टिंग और व्यापार समाधान प्रदाता टीसीएस (TCS) ने फिलिपीन की नेशनल यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है।
करार के अंतर्गत टीसीएस लंबी अवधि वाला एक व्यापक कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके तहत कंपनी फिलिपीन में स्नातकों को नौकरी बाजार के लिए उनकी प्रतिभा को बेहतर बनायेगी। टीसीएस के नये डिजिटल कोर्स, अपडेटेड पाठ्यक्रम, फैकल्टी ट्रेनिंग, कार्यशालाओं तथा प्रशिक्षणों के जरिये नेशनल यूनिवर्सिटी के 5,000 छात्र आईटी उद्योग में उपयुक्त ट्रेनिंग ले सकेंगे। इस बीच बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,580.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 2,582.00 रुपये पर खुला। 2,611.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब पौने 1 बजे टीसीएस के शेयरों में में 2.60 रुपये या 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 2,578.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment