साल दर साल आधार पर सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) के 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफे में 18.4% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कमाये गये 3,122 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 3,696 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। इसी दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 1,00,260 करोड़ रुपये से 10.4% अधिक 1,10,637 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही साल दर साल आधार पर इंडियन ऑयल का एबिटा 28% बढ़त के साथ 7,373 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.92% सुधर कर 6.7% रहा। दूसरी तरफ इन नतीजों का कंपनी के शेयर उल्टा ही असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 435.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 440.05 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत में ही लाल निशान में पहुँच कर टूटता रहा। वित्तीय परिणामों की घोषणा से इसमें और भी गिरावट दिख रही है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 20.90 रुपये या 4.80% की कमजोरी के साथ 414.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment