
खबरों के अनुसार हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने अपने एल्युमीनियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की।
कंपनी ने पिछले सप्ताह में 2 बार एल्युमीनियम उत्पादों के दाम बढ़ाये। कंपनी ने इनमें पहले गुरुवार और फिर शनिवार को 1-1% का इजाफा किया। उधर बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर ने 270.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 268.85 रुपये पर शुरुआत की और सत्र के दौरान 275.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.55 बजे यह 2.70 रुपये या 1.00% मजबूती के साथ 273.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment