साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के शुद्ध लाभ और आमदनी में गिरावट दर्ज की गयी।
ल्युपिन (Lupin) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 455 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 662 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। इस बीच ल्युपिन की शुद्ध आमदनी 4,211 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,874 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 31.3% और आमदनी में 8% गिरावट आयी। मगर तिमाही दर तिमाही आधार पर इसके मुनाफे और कमायी दोनों में बढ़त हुई, जो इसके शेयर में उछाल का कारण है।
बीएसई में ल्युपिन के शेयर ने 1,000.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,005.00 रुपये पर शुरुआत की। 1,090 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 2.40 बजे यह 76.05 रुपये या 7.60% की उछाल के साथ 1,076.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment