
साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के मुनाफे में 1.1% गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 495 करोड़ रुपये के मुकाबले एलआईसी हाउसिंग का शुद्ध लाभ 489 करोड़ रुपये रह गया। लाभ के विपरीत कंपनी की कुल आमदनी 3,489.91 करोड़ रुपये से 6.5% बढ़त के साथ 3,716.63 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 2.6% अधिक 917 करोड़ रुपये रही। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कंपनी की शुद्ध ब्याज आय और अधिक रहने की संभावना जतायी थी और इसी को ब्रोकिंग फर्म ने लाभ में गिरावट का भी कारण बताया। बीएसई में एलआईसी हाउसिंग का शेयर 619.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 610.00 रुपये पर खुला और 59.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 11 बजे यह 7.90 रुपये या 1.28% की कमजोरी के साथ 611.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment