
आज आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर में 4% की कमजोरी आयी है।
आयशर मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर में कुल 59,127 वाहन बेचे थे। इसके मुकाबले अक्टूबर 2017 में कंपनी की बिक्री 18% बड़त के साथ 69,492 इकाई रही। इस दौरान आयशर मोटर का निर्यात 748 इकाई से 98% उछाल के साथ 1,478 इकाई पर पहुँच गया। दूसरी तरफ बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 32,287.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 32,351.00 रुपये पर खुला और 30,880.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 2.30 बजे आयशर मोटर्स के शेयरों में 1,297.40 रुपये या 4.02% की कमजोरी के साथ 30,990.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment