
साल दर साल आधार पर टाइटन (Titan) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 67.4% की जोरदार उछाल दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 166 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 278 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। इसी दौरान टाइटन की शुद्ध आमदनी 2,680 करोड़ रुपये से 29.6% की बढ़त के साथ 3,473 करोड़ रुपये हुई। कंपनी का एबिटा 50.6% की बढ़त के साथ 398.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 9.9% के मुकाबले 11.5% रहा। उधर बीएसई में टाइटन का शेयर 659.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 725.30 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 101.80 रुपये या 15.45% की मजबूती के साथ 761.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment