
साल दर साल आधार पर भारत फोर्ज (Bharat Forge) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 60.6% वृद्धि हुई।
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 126.89 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को 2017 की समान अवधि में 203.72 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। भारत फोर्ज के मुनाफे में वृद्धि खास तौर से इसकी आमदनी में बढ़त के कारण हुई, जो कि 936 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.4% की बढ़त के साथ 1,258 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 49.2% की वृद्धि के साथ 369 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.91% बढ़ कर 29.4% रहा। उधर बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 715.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 720.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 1 बजे बजे यह 9.65 रुपये या 1.35% की मजबूती के साथ 724.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment