पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का मुनाफा 195% बढ़ा।
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ने 848 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 2,502 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। समान अवधि में टाटा मोटर्स की शुद्ध आमदनी 63,577 करोड़ रुपये की तुलना में 10% बढ़त के साथ 70,156 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 42.8% बढ़त के साथ 9,008 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.08% अधिक 12.8% रहा। उधर सुबह बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 438.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 443.50 रुपये पर खुला और 451.25 रुपये तक चढ़ा। करीब 2 बजे 426.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद यह सवा 3 बजे के आस-पास 1.45 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ टाटा मोटर्स के शेयरों में 440.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment