सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने गुजरात के रोजमल में 50 मेगावाट की एक नयी विंड परियोजना का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही एनटीपीसी की कुल क्षमता 43,692 मेगावाट और एनटीपीसी ग्रुप की कुल क्षमता 50,908 मेगावाट हो गयी। एनटीपीसी का 2032 तक 130 गीगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने का इरादा है।
दूसरी ओर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 177.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 178.10 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे एनटीपीसी का शेयर 0.20 रुपये या 0.11% की हल्की बढ़त के साथ 177.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)
Add comment