आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने स्वाधार फिनसर्व में अपनी शेयरधारिता 30% से बढ़ा कर 58.4% कर ली है।
स्वाधार फिनसर्व मुम्बई में स्थित एक वित्तीय सेवा उत्पाद वितरक कंपनी है। नकद हुए इस सौदे से स्वाधार फिनसर्व आरबीएल बैंक की सहायक कंपनी बन गयी है। हालाँकि आरबीएल बैंक ने खरीदारी सौदे की रकम का ऐलान नहीं किया।
उधर बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 510.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 510.95 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 2.50 रुपये या 0.49% की मजबूती के साथ 512.75 रुपये पर चल रहा हैं। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)
Add comment