लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,020.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी ने 31.9% कम 1,532.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इन्फ्रा कंपनी की आमदनी 25,022.2 करोड़ रुपये से 5.7% बढ़त के साथ 26,446.7 करोड़ रुपये रही। साल दर साल आधार पर ही इसका एबिटा 27.9% बढ़ कर 2,960.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.94% बढ़त के साथ 11.2% रहा। कार्य पर गौर करें तो कंपनी को 2017 की जुलाई-सितंबर अवधि में 28,732 करोड़ रुपये के ठेके मिले, जिससे 30 सितंबर तक कंपनी के पास 2,57,526 करोड़ रुपये के ठेके हो गये थे, जो एक साल पहले के मुकाबले 2% अधिक रहे। विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर ही लार्सन ऐंड टुब्रो की इन्फ्रा व्यापार से प्राप्त आमदनी 4% बढ़ कर 11,798 करोड़ रुपये, बिजली व्यापार में 4% घट कर 1,667 करोड़ रुपये और हैवी इंजीनीयरिंग व्यापार से प्राप्त आमदनी 52% बढ़ कर 1,149 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 47.45 रुपये या 3.90% की बढ़त के साथ 1,264.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में यह 1,274.00 रुपये तक चढ़ा और 868.43 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment