
एनबीसीसी (NBCC) को 5,000 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी से 10 रेलवे स्टेशनों को 2020 तक एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला बनाने के लिए मिला। एनबीसीसी प्लेटफॉर्मों, लाउंज, टिकटिंग काउंटर, पार्किंग आदि को पुनर्विकसित करेगी। दूसरी ओर सकारात्मक खबर और मजबूत शुरुआत के बावजूद एनबीसीसी के शेयर भाव में गिरावट आयी। कंपनी का शेयर 274.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 275.00 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.65 रुपये या 1.69% की गिरावट के साथ 269.75 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment