
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) 20 नवंबर को अमेरिका में अपने पहले उत्पादन संयंत्र का शुभारंभ करेगी।
संयंत्र में अमेरिकी बाजार के लिए ही ऑफ-रोड वाहनों का उत्पादन किया जायेगा। महिंद्रा इस समय अमेरिका में एमब्रांड एक्सटीवी ब्रांड के अंतर्गत लोड-हॉलिंग, चार-पहिया तथा उपयोगिता वाहन बेचती है। दूसरी तरफ आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर बीएसई में 1,393.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,404.15 रुपये पर खुला और 1,430.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद सत्र के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 17.55 रुपये या 1.26% की तेजी के साथ 1,410.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment