सालाना आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा ग्लोबल (Tata Global) के मुनाफे में 14.2% की वृद्धि दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में रहे 108.1 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 123.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कहना है कि कम लागत के कारण इसके मुनाफे में सुधार आया है। साथ इसकी शुद्ध आमदनी 1,621.64 करोड़ रुपये से 4.4% बढ़ कर 1,692.14 करोड़ रुपये, एबिटा 15% इजाफे के साथ 213.96 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.17% ज्यादा 12.6% रहा। उधर वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ ही टाटा ग्लोबल के शेयर में बढ़त आनी शुरू हो गयी। इससे पहले कंपनी का शेयर बीएसई में 234.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 235.50 रुपये पर खुला और 228.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.30 बजे टाटा ग्लोबल के शेयरों में 10.45 रुपये या 4.46% की बढ़त के साथ 245.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment