पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 924.6 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गेल (GAIL) का मुनाफा 41.6% उछल कर बाजार अनुमानों को पछाड़ कर 1,309.6 करोड़ रुपये रहा।
इसी दौरान प्राकृतिक गैस वितरण सेवा और एलपीजी तथा तरल हाइड्रोकार्बन सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन से गेल की शुद्ध आमदनी 12,058.4 करोड़ रुपये से 2.9% बढ़ कर 12,409.6 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 27.5% बढ़ कर 2,411.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.75% की वृद्धि के साथ 19.4% हो गया। उधर आज गेल का शेयर बीएसई में 455.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 456.10 रुपये पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे सत्र में गेल का शेयर 461.70 रुपये तक चढ़ा और 448.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 1.20 रुपये या 0.26% की हल्की मजबूती के साथ 456.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment